CM योगी की तारीफ में बोले पीएम मोदी - कड़ी मेहनत कर रहे, आज यूपी में कानून का राज है

By: Pinki Thu, 15 July 2021 2:59:55

CM योगी की तारीफ में बोले पीएम मोदी -  कड़ी मेहनत कर रहे, आज यूपी में कानून का राज है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)आज गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्रीय वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में पहुंचकर पीएम मोदी ने एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने भाषण में मुख्य तौर पर पांच बिन्दुओं पर किये गये कार्यों के लिए योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।

स्वास्थ्य सुविधाओं की तारीफ

कोरोना की दूसरी लहर में योगी सरकार ने अभूतपूर्व काम किया। इसे रोकने में बहुत सार्थक काम किये गये। वर्ना पहले के दौर में दिमागी बुखार जैसी बीमारियां बहुत विकराल हो जाती थी। यूपी की आबादी दुनियां के कई देशों के बराबर है। इसलिए यूपी के कोरोना से निपटने के प्रयास उल्लेखनीय हैं। आज यूपी सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है। चार सालों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या चार गुणा हो गयी है। 550 ऑक्सीजन प्लांट बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास

दुनिया के बड़े-बड़े निवेशक आत्मनिर्भर भारत से जुड़ रहे हैं। इसमें भी यूपी बड़े बड़े निवेशक आ रहे हैं। पहले व्यापार करना मुश्किल माना जाता है लेकिन, आज यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है। इसका मुख्य कारण है योगी जी की सरकार का इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस, सड़क, रेल और हाईवे कनेक्टिविटी में आये अभूतपूर्व सुधार से यहां का जीवन तो आसान हो रहा है। कारोबार करने में भी सुविधा हो रही है। यूपी के कोने-कोने को चौड़ी और आधुनिक सड़कों से जोड़ने का काम यहां तेजी से चल रहा है। डिफेंस कॉरीडोर, गंगा एक्सप्रेसवे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस से तेजी मिलेगी।

कड़ी मेहनत करते है मुख्यमंत्री

यूपी में हो रहे विकास कार्यों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि मैं कई बार सोचता हूं कि किन कार्यों की चर्चा करूं और किन कार्यों की चर्चा छोड़ दूं। ये सब योगी जी के नेतृत्व और यूपी सरकार की कार्य निष्ठा का कमाल है। ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनायें नहीं आती थीं, पैसा नहीं भेजा जाता था। 2014 में हमें सेवा करने का मौका मिला।

दिल्ली से तब भी तेज प्रयास होते थे लेकिन, तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लग जाता था। आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं। काशी के लोग तो देखते ही हैं कि कैसे योगी जी लगातार एक एक विकास योजना की समीक्षा करते हैं। खुद उर्जा लगाकार कामों को गति देते हैं। ऐसी ही मेहनत ये पूरे प्रदेश के लिए करते हैं। हर एक जिले में खुद जाते हैं। हर एक काम में खुद लगते हैं। यही वजह है कि इससे आधुनिक यूपी बनाने में तेजी मिली है।

कानून व्यवस्था बेहद दुरुस्त

सीएम योगी आदित्यनाथ आधुनिक यूपी बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, यूपी में आज कानून का राज है। ‘माफिया राज’ और आतंकवाद पर काबू पा लिया गया है। आज महिलाओं पर नजर रखने वाले अपराधी जानते हैं कि वे कानून से नहीं छिप पाएंगे।

भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से छुटकारा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। इसीलिए आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। इसीलिए आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-करोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है।

ये भी पढ़े :

# PHOTOS: सनी लियोन को गोद में उठाकर डेनियल वेबर ने किया गृह प्रवेश, जमीन पर बैठकर की पिज्जा पार्टी

# भारतीय टीम को श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर ने बताया…कहा-हम किसी भी तरह के भ्रम में नहीं

# Zika Virus: केरल में मिले जीका वायरस के 5 और केस, कुल मरीजों का आंकड़ा हुआ 28

# Amitabh Bachchan के बंगले के बाहर MNS ने लगाया बैनर, लिखा - Big b show Big heart; जानें क्या है मामला

# भारी पड़ा घूमना-फिरना, मौज-मस्ती! इंग्लैंड दौरे पर मंडराया खतरा, टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

# करीना कपूर के तीसरे बच्चे के नाम पर उठा बवाल, जानें क्या है मामला?

# कुछ अलग करने के चक्कर में फंसी दुल्हन, पढ़े यह बेहद चौकाने वाला मामला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com